उज्जैन। बाबा जयगुरुदेव आश्रम, मक्सी रोड पर 30 सितंबर को सुबह: 10 बजे से मासिक त्रयोदशी भंडारा होगा। संत बाबा उमाकांत के सत्संग व नामदान का लाभ लेने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त आए हैं। उन्हे बाबा उमाकांत ने संदेश में बताया कि गुरुभक्ति क्या है? समय-समय पर गुरु आदेश दिया करते थे। जिसके लिए वह आदेश देकर जाते हैं, वही उन कामों को पूरा करता है। सतयुग ले भी आओ आप और उसे देखने लायक कोई न रहे तो उसे लाने का क्या फायदा? इसलिए लोगों को सतयुग देखने के लायक बनाओ। शाकाहारी, नशामुक्त, चरित्रवान, निर्लोभी बनाओ। सच्चे रास्ते पर चलो तभी तो सतयुग आएगा, तभी तो देखने के लायक बन पाएंगे, नहीं तो भटक जाएंगे।