उज्जैन। आगरा (उप्र) की 143 वर्ष पुरानी संस्था श्री राम लीला कमेटी ने एशिया की सबसे भव्य शोभा यात्रा श्री राम जानकी बारात निकाली। रामलीला कमेटी ने उज्जैन के स्वामी मुस्कुराके मंडली को भारतीय संस्कृति की वेशभूषाओं में सम्मिलित किया। स्वामी मुस्कुराके शैलेंद्र व्यास, स्वामी खिलखिलाके मनोहर गुप्ता नायक, स्वामी लहराके मोहित गेहलोत ने आगरा के प्रमुख मार्गो पर लाखों संस्कृति प्रेमियों का दिल जीता। कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं महामंत्री राजीव अग्रवाल ने उज्जैन के कलाकारों का शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।