उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव में नवयुवक मंडल द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण शिविर अग्रवाल धर्मशाला में लगाया गया। 120 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर इनमें से 6 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। मरीजों का नेत्र परीक्षण के साथ-साथ शुगर टेस्ट भी किया गया। मंडल अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल ने बताया शुगर व ब्लड प्रेशर के कारण आंखों में होने वाली बीमारियों की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा निःशुल्क की गई। डॉ. राजेंद्र अग्रवाल एवं पंकज अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर दीपक मित्तल, मधुर चौधरी, गोपाल अग्रवाल, संजय भैया, गोपाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गोविंद गोयल, नयन अग्रवाल आदि मौजूद थे।
अग्रवाल युवा मंच ने की गौ सेवा
हर्ष अग्रवाल के अनुसार शाम को युवा मंच द्वारा खाकी अखाड़ा गौशाला, खाकचौक में गौ सेवा की गई। मुख्य अतिथि महंत अर्जुनदास व विशेष अतिथि भगवानदास एरन रहे। कार्यक्रम केो बाद फरियाली खिचड़ी एवं खिरान प्रसादी अजय चिदरूप गर्ग के सौजन्य से बांटी।