उज्जैन। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हेमा गडकरी के निर्देशन में मेरी आवाज ही मेरी पहचान’ की थीम पर गाने हुए। मुख्य अतिथि डॉ.सतिंदर कौर सलूजा, बैंक एंपाईज यूनियन के संयोजक यूएस छाबड़ा, विशेष अतिथि कैलाश सोनी, लायंस क्लब अशोक के अध्यक्ष संजीव गडकरी, भजन गायिका कविता यादव मौजूद थी। अतिथियों का स्वागत समीता शर्मा, मनीषा राव, नम्रता जायसवाल, जाह्नवी परिहार, दीपिका यति ने किया। जानकारी चित्रा परिहार एवं राजेश सारड़ा ने संयुक्त रूप से दी।