उज्जैन। मेवाड़ा समाज ने सामूहिक तर्पण और पिंडदान किया। समाज अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा के संयोजन में तर्पण और पिंडदान किया गया।तर्पण व पिंडदान पं.अजय सायकलवाला पंडा ने कराया।
सामूहिक विवाह 22 जनवरी को- मेवाड़ा जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 जनवरी को होगा। सम्मेलन के संयोजक मोहन मेवाडा ने बताया कि मप्र के 15 जिलों समेत राजस्थान, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ से सूत्रकार मेवाड़ा समाज के पदाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन में 101 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया है।