उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव में कुलदेवी महालक्ष्मीजी का चुनरी उत्सव मनाया। बरसते पानी में चुनरी यात्रा निकाली गई।
अग्रवाल जैसीस अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, महिला जैसीस अध्यक्ष संध्या अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल की अगुवाई में गजलक्ष्मी मंदिर पर चुनरी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गजलक्ष्मी माता मंदिर नई पेठ में दुग्धाभिषेक किया। माता रानी को राजस्थानी चुनरी अर्पीत कर महाआरती की। कार्यक्रम में पूर्व ट्रस्टी कैलाश मित्तल, जगदीश चंद्र गोयल, जयकिशन अग्रवाल, अनिल गर्ग, जगदीश अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, प्रिया मित्तल, रेखा गुप्ता,उषा गोयल, नीलम मित्तल, तरुण अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, महेश अग्रवाल आदि मौजूद थे। मंदिर को फूलों से सजाया गया। पूरे मार्ग पर रोशनी की गई। आभार जयकिशन अग्रवाल ने माना।