उज्जैन। मोहनपुरा में भक्तों ने श्राद्ध पक्ष में भागवत कथा कर अपने पितरों के मोक्ष की कामना की। पं. शास्त्री ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में पितरों के निमित तर्पण और दान से उन्हें मोक्ष मिलता है। इसी के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का भी महत्व है। पितृ भागवत कथा जिस घर में की जाती है वहां पितृ देव प्रसन्न होते हैं। इसी के चलते मोहनपुरा बड़नगर रोड पर ज्योति शर्मा, हितेंद्र शर्मा परिवार ने कथा की। वृंदावन के कथा वाचक पं. राजेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा की।