उज्जैन। हरियाणा के पंचकुला जिले के पिंजोर निवासी महाकाल भक्त विकास सैनी ने महाकाल पुजारी यश प्रदीप गुरू की प्रेरणा से बाबा महाकाल को चांदी की महाराष्ट्रीयन पगड़ी अर्पित की। पुजारी यश प्रदीप गुरू के अनुसार यह पहली बार है जब महाकाल को महाराष्ट्रीयन पगड़ी भेंट की गई। यजमान विकास सोनी ने पुजारी प्रदीप गुरु, राम गुरु, राजेंद्र गुरु की मौजूदगी में प्रशासक गणेश धाकड को पगड़ी भेंट की।