उज्जैन। नगर निगम ने पुलिस के के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महाकालेश्वर मंदिर व बड़ा गणेश मंदिर के पास स्थित गली से लेकर कहारवाड़ी तक गुमटिया, हाथ ठेले, फूल प्रसादी वालो को हटाया। निगम रिमूवल गैंग ने अनाउंसमेंट किया। आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश अनुसार अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, योगेंद्र पटेल, गैंग प्रभारी गोपाल बोयत, मोनू थनवार की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया। सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग पर बेरिकेटिंग भी की गई। भवन अधिकारी दीपक शर्मा, भवन निरीक्षक राजेंद्र रावत, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी उपस्थित थे।