उज्जैन। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड (लंदन), हिस्ट्री टीवी के शो ओएमजी ये है मेरा इंडिया में उज्जैन के युवा आदित्य देवड़ा दिखेंगे। अब जर्मनी के टीवी शो में वे नजर आएंगे। एक साथ 28 कैंचियो का इस्तेमाल कर हेयर कट करने वाले आदित्य के हुनर को जर्मनी के चैनल प्रोसीबेन गेलिलियो में दिखाया जाएगा।
28 साल के युवा आदित्य देवड़ा दोनों हाथ में एक साथ 28 कैंची पकड़कर हेयर कट करते हैं। गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर अब आगे आदित्य उसे अपने नाम दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। उनके इसी हुनर से प्रभावित होकर जर्मन के टीवी चैनल प्रोसीबेन गेलिलियो की टीम ने उनसे संपर्क किया था।