उज्जैन। अंकपात स्थित गया कोटा सप्त ऋषि मंदिर पर श्राद्ध पक्ष में सीता रसोई परिवार रोज खीर, पूरी, सब्जी, भजिए का भोजन श्रद्धालुओं को उपलब्ध करा रहा है। सीता रसोई परिवार के अशोक सिंह गहलोत ने कहा साल भर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इन दिनों हिंदू धर्म के पवित्र श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं। सीता रसोई के माध्यम से यहां नि:शुल्क भोजन सेवा दी जा रही है गहलोत ने बताया कि सालभर ही सीता रसोई के माध्यम से हम यहां आने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराते हैं।