उज्जैन। छत्री चौक पर वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन ने तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद की घटना को लेकर प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। अध्यक्ष रोहित मित्तल ने बताया तिरुपति बालाजी के मंदिर में लड्डू बनाने में गोमांस, मछली का तेल और पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल की बात सामने आई है। इससे हिंदुओं में आकाश है जिसको लेकर आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पुतला दहन किया। पुतला दहन में प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं रवि जैन अंकुल अग्रवाल उपस्थित थे। इस मौके पर सुनील बैरागी, हरीश, अतुल यादव, पंकज पोरवाल, अजय राय, आशीष गुप्ता, चंद्रशेखर, संजय कोठारी, कैलाश पवार आदि उपस्थित थे।