उज्जैन। जीवनदीप परिवार के हितचिंतक आचार्य हर्ष सागर सूरीश्वर की प्रथम पुण्यतिथि पर सुबह 8.30 बजे साध्वी अमितगुणा की मांगलिक से निःशुल्क तीन दिनी फिजियोथेरेपी शिविरलगा। तीन दिन में 325 ने फिजियोथेरेपी करवाई। 24 को सुबह 11.30 बजे महावीर भोजन शाला देवासगेट पर भोजन सेवा की गई। 25 को खाराकुआं जैन मंदिर में 25 कार्यरत सेवक सेविकाओं को वस्त्र दिए गए।,26 को तिलकेश्वर गोशाला में गो सेवा की गई। इस मौके पर अजय गिरिया,अशोक कोठारी, महेंद्र नाहर, कांता बाठिया,परिधि दाता के 8 उपवास व पूजा संदेश तल्लेरा का सिद्धि तप अनुमोदार्थ बहुमान किया गया। सेवाभावी एंबूलेंस चालक राकेश यादव व जीतेंद्र गुप्ता का बहुमान तिलकेश्वर गौशाला के संरक्षक नारायण यादव व तन-मन-धन से सेवा देने वाले मुन्ना सरकार ने किया। इस अवसर पर सदस्यो की गरिमामयी उपस्थिति थी। जानकारी प्रदीप पीपाड़ा ने दी।