उज्जैन। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में अग्रवंशीय वूमेंस क्लब गणेश महापुराण की संगीतमय प्रस्तुति पं. कपिल शर्मा राधे की आवाज में करेगी। क्लब अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल ने बताया कि 28 सितमबर शनिवार दोपहर 2 बजे से शगुन-शहनाई गार्डन पर यह आराधनाहोगी। इसमे शिव-पार्वती विवाह, गणेश जन्मोत्सव, गणेश बाल लीला, गणेशजी संग रिद्धि-सिद्धि, की महाआरती होगी।