उज्जैन। अप्राजी व्यायाम शाला भागसीपुरा के आराध्य अच्युतानंद स्वामी की पुण्यतिथि पर उत्सव हुआ। इस अवसर पर संस्था के पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों ने उपस्थिति दी। सुभाष तराणेकर, शेखर केकड़े के आथित्य व विशेष अतिथिप्रहलाद नीमा एवं सुधाकर विपट उपस्थित थे। संस्था के बालक बालिकाओं ने योगासन एवं मलखंभ पर प्रदर्शन किया। अध्यक्षता अध्यक्ष रामचंद्र सोलपंखी ने की। अतिथियों का स्वागत सत्यनारायण शास्त्री ने किया। संचालन अजय विपट ने किया आभार विनोद चौरसिया ने माना।