उज्जैन। अग्रवाल नवयुवक मंडल के अग्रसेन जयंती महोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता हुई। ग्रुप ए में प्रथम काव्या अग्रवाल, द्वितीय दिव्यांश गर्ग,ग्रुप बी में वंशिका अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर अनाया गर्ग रही। अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में अग्रवाल भवन मोदी की गली में हो रहा है। इस दौरान अग्रवाल पंचायत न्यास के दीपक मित्तल, शेलेंद्र मित्तल, निमेश अग्रवाल, रविप्रकाश बंसल, मधुर चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। नवयुवक मंडल सचिव नयन अग्रवाल, राजेश गर्ग, यश गर्ग, आयुष अग्रवाल, शानू मित्तल, पर्व बंसल द्वारा संयोजन किया जा रहा है। 28 सितंबर को अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होगा। वूमेंस क्लब द्वारा गणेश महापुराण कथा होगी।