उज्जैन। शहर की दो प्रतिष्ठित रंग संस्थाएं परिष्कृति और कला चौपाल 28 और 29 सितंबर को हास्य नाट्य समारोह करेगी। 28 सितंबर को सतीश दवे द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक बात का बतंगड़ की प्रस्तुति होगी। इसमें सुदर्शन स्वामी, शिरीष सत्यप्रेमी, रौनक वर्मा, ऋषि वर्मा, झलक दत्ता, वर्षा जाट, नीला शर्मा, रौनक शाक्य, हर्ष गोयल, शशिधर नागर, सावी शर्मा, प्रियांशु नागवंशी, प्रिंस नागवंशी और प्रणव बैंडवाल भूमिका निभाएंगे। 29 सितंबर को सतीश दवे द्वारा लिखित और वरिष्ठ रंगकर्मी विशाल कुशवाह के निर्देशन में नाटक ताक धिना धिन धमचिक धमचिक की प्रस्तुति की जाएगी। नाटक में वीरेंद्र नाथानियल, अनंत वर्मा, नवतेज सिंह ठाकुर, कुशाग्र ठाकुर, कोमल खत्री, प्रतिका मसीह, अक्षिता राठौर, वैष्णवी सोलंकी, देवेंद्र दुबे अभिनय करेंगे। यह हास्य नाट्य समारोह कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में हर रोज ठीक सात बजे शुरु होगा।