उज्जैन। महावीर इंटरनेशनल की 25 वर्ष की सेवा यात्रा पूरी हुई। इस अवसर पर अशोक भंडारी एवं सुनील डोसी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल का गठन 25 साल पहले श्रम मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा, नरेंद्र सिंह छाजेड़, राजेंद्र सिंह बाफना के मुख्य आतिथ्य में चेयरमेन आकेश जैन के नेतृत्व में 47 सदस्यों की शपथ ग्रहण के साथ हुआ था। 8 साल से देवासगेट बस स्टैंड पर भोजन शाला चल रही है। चरक भवन में नवजात शिशुओं को बेबी किट दी जा रही हैं। पोधा रोपण, कंबल एवं छाता वितरण तथा प्याऊ संचालन, कुष्ठ बस्तियों, कन्या छात्रावास, वृद्धाश्रम आदि में भोजन वितरित किया। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में एक माह तक एक्यूप्रेशर शिविर लगाया। गोशालाओं में चारा व अन्य सामग्री भेंट की। पशु चिकित्सालय में सर्जरी उपकरण तथा महिलाओं को सिलाई मशीनें दी। कोरोना में मास्क दिए। कन्या विद्यालय व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेनेटरी पेड्स दिए। रक्तदान शिविर लगाए।