उज्जैन। तिरूपति मंदिर के लड्डू में चर्बी मिलाने को लेकर संत, महंत, महामंडलेश्वर रामानुजकोट में एकत्रित हुए। संतों ने कलेक्टर के प्रतिनिधि एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। रामानुजकोट में हुई बैठक की अध्यक्षता महंत डॉ. रामेश्वर दास ने की। इस दौरान रंगनाचार्य, भगवान दास, सेवा गिरी, प्रेम गिरी सहित नगर के समस्त संत, महंत, महामंडलेश्वर मौजूद थे।ज्ञापन में संत, महंतों ने मांग की कि जिन्होंने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मांग की कि हिंदू सनातन परंपरा के देश में जितने मंदिर है, उसकी व्यवस्था उसी परंपरा से जुड़े धर्माचार्यों के हाथ में हो।