उज्जैन। संभागायुक्त संजय गुप्ता की अध्यक्षता में संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में दुर्घटना में कमी लाने के लिए चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय, राज्यीय एवं ग्रामीण मार्गों पर ट्रेक्टर ट्रॉली से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम, वर्षाकाल में पेड़, झाड़ियां आदि की छंटाई, वर्षाकाल के बाद खराब हुई सड़कों की मरम्मत, नए सड़क निर्माणों में आधुनिक तकनीक का उपयोग, ब्लेक स्पॉट चुनने व उनको हटाने, एमपीआरडीसी एवं अन्य संस्थानों द्वारा संकेतक, माईल स्टोन, सड़कों पर सफेद पट्टी, डिवाइडर, सड़कों पर पशुओं का आवागमन रोकने आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में संभागायुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, आरटीओ को निर्देश दिए। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से करने को कहा। संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि विशेष दल बनाकर दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार मिले, इसका बंदोबस्त करें। आईजी संतोष कुमार सिंह ने बैठक में निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, आरटीओ, एएसपी आदि अधिकारी उपस्थित थे।