उज्जैन। राठौर समाज का राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान 29 सितंबर को सीहोर में होगा। सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौर ने बताया समाज के बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा 10 वी और 12 वी में प्रदेश की मेरिट में आने वाले बच्चो को एक एक लाख रु., जिले में आने वालो को पांच-पांच हजार रु. तथा 90% से अधिक अंक लाने वालों को एक-एक हजार रु. का नगद पुरस्कार, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बार मप्र के 120 होनहार बच्चो को समाजजन के सहयोग से सम्मानित किया जाएगा। इस बार मप्र जिला प्रावीण्य सूची में (कक्षा 10 वीं) में आशीष, देव गोपालकृष्ण, अमन, मोहित, कक्षा 12वीं में रूपाली, विकाश, किरन, पूजा, सत्यम, प्रथा, अनुराग, राहुल, त्रिलोक है, जिन्हे सम्मानित किया जाएगा।