उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिए गये निर्देशों के तहत उज्जैन जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन का सौंदर्यीकरण, इंटरनेट व्यवस्था व मूलभूत सुविधाएं, 5वे वित्त एवं स्व-कराधान की राशि से काम होगा। उज्जैन जनपद पंचायत में 76 ग्राम पंचायतों में से 12 ग्राम पंचायतों को डिसमेंटल कर नवीन भवन बनाकर उनका सौंदर्यीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। जिस प्रकार लेकोड़ा ग्राम पंचायत, तालोद, करोंदिया आदि पंचायतें सुसज्जित हैं, उसी तरह उक्त ग्राम पंचायतों का सौंदर्यीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।