उज्जैन। एनिमल वेलफेयर के लिए काम करने वाली संस्था द बडी फाउंडेशन के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि स्ट्रीट डॉग्स के लिए हमदर्दी दिखाए। स्ट्रीट डॉग्स अगर भौंके या लपकने की कोशिश करें तो कुछ सेकंड के लिए वाहन को धीमा कर लें या रूक जाए। संस्था सदस्यों का कहना है कि आमलोगों और सामाजिक संस्थाओं को हमदर्दी रख उनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था के लिए अभियान चलाना चाहिए। स्ट्रीट डॉग्स बिल्कुल नहीं काटते हैं और ना ही लपकते है। संस्था ने नगर निगम से भी अपील की है कि स्ट्रीट डॉग्स के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। शिकायत मिलने पर गाड़ी में ठूंसकर ले जाना भी किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। निगम को इस मामले में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। स्टर लाईज़्ड डॉग्स को भी दोबारा नहीं पकड़ा जा सकता। संस्था के साथ निगम को भी स्ट्रीट डॉग्स के वैक्सिनेशन कैंप और उन्हें स्टर लाईज़्ड करवाने में सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *