उज्जैन। दशहरा मैदान स्थित शिक्षा कार्यालय पर राज्य कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मनोहर गिरी एवं मांगीलाल पाटीदार ने बताया कि एडीपीसी गिरीश तिवारी ने आए दिन कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। विभिन्न समस्याओं के लिए कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी उनसे मिलने आते रहते हैं समस्याओं का निराकरण तो नहीं करते पर अभद्र व्यवहार करते हैं। संघ के तहसील संगठन मंत्री, प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अ भा विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष बडनगर, अखिलेश पाठक उनसे 22 सितंबर को शिक्षको की समस्या के हल के लिए मिलने आए थे पर कोई बात करने के पहले ही अनावश्यक रूप से असंयमित भाषा का प्रयोग करते हुए निरंतर गलत शब्द बोलते हुए उनसे कहा गया कि तुम रूम से बाहर हो जाओ और जाकर मेरी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से कर दो। एडीपीसी गिरीश तिवारी द्वारा की गई असंयमित भाषा को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने शिक्षा अधिकारी के नाम के नाम ग्यापन देकर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अनोखी लाल शर्मा, अखिलेश पाठक, कन्हैयालाल बरखा आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।