उज्जैन। शहर में अवैध नल कनेक्शनों पर सख्त रूप से कार्रवाई हो। जिन ने घरेलू नल कनेक्शन को कमर्शियल के रूप में उपयोग किया है या मैन राइजिंग लाइन से अवैध रूप से नल कनेक्शन लेते हुए उपयोग किया हैं ऐसे संबंधित उपयोगकर्ता से कमर्शियल की राशि वसूल करें। यह निर्देश निगम आयुक्त आशीष पाठक ने टीएल बैठक में पीएचई अधिकारियों को दिए हैं। उन्होने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की। सीएम हेल्प लाईन में शिकायतों के निराकरण में निगम की स्थिति अच्छी है। उन्होने सिंहस्थ क्षैत्र में हो रहे अवैध निर्माण की समीक्षा करते हुए जोन 1, 2 एवं 3 के भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों को निर्देशित किया। बैठक में अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, दिनेश चौरसिया, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, योगेंद्र पटेल, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदीया, पूजा गोयल, प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री, भवन अधिकारी, जोनल अधिकारी, भवन निरीक्षक उपस्थित थे।