उज्जैन। माधव कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस मनाया गया। अतिथियों ने दीया जलाया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ अल्पना उपाध्याय ने शाल श्रीफल से एवं स्वयं सेवक हर्ष कुशवाह, अंकित पांचाल, कृष्णपाल ठाकुर, अरुण दास, रानी मंडलोई ने रासेयो बैज लगाकर किया। स्वागत उद्बोधन डॉ नीरज सारवान ने दिया। मुख्य अतिथि पूर्व प्राध्याप प्रो हरिसिंह कुशवाह उपस्थित थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अल्पना उपाध्याय ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण और विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्थानीय क्षेत्र ग्यारसी नगर में कपड़े के थैले बांटे।