उज्जैन। एचआईवी एड्स नेटवर्क ने जरूरतमंद हितग्राहियों को राशन दिया। चार्टेड अकाउंटेंट अनिल गोयल, डॉ. जगदीश शर्मा, मनीष शर्मा, कमल जैन मौजूद थे। जरूरतमंद संक्रमित व प्रभावित परिवारों को राशन किट दी गई। अनिल गोयल, बलबीर साहबी, गोविंद गोयल, कुशल गांधी, डॉ. जगदीश शर्मा, मनीष चौहान, कमल जैन तथा मनीष शर्मा, कमलेश व्यास, डॉ. रवि पवासे, जगदीश चौहान, दिलीप सतपाड़िया, ज्योति राय, किरण यादव, मीना जायसवाल, श्याम कमली का सहयोग मिला।