उज्जैन। सोधर्म त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ नमकमंडी द्वारा साध्वी डॉ अमृतरसा श्रीजी के 45वें अवतरण दिवस पर राजेंद्र सूरि जैन ज्ञानमंदिर नमकमंडी में तीन दिन महोत्सवकिया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को जुलूस निकाला गया। श्रीसंघ अध्यक्ष राजबहादुर मेहता, दीपक डागरिया, मदनलाल रुनवाल, नरेश बाफना, श्रेणिक लुनावत, सुनील मेहता ने साध्वी भगवंतों की आगवानी की। गुणमाला नाहर, आशा खाबिया एवं महिला परिषद ने मंगल गीत गाए एवं प्रियंका पीपाड़ा के साथ बहु परिषद ने गहुली से साध्वी को बधाया। प्रवचन के बाद बाबूलाल घासीराम श्रीमाल परिवार ने भक्ति का लाभ लिया गया। 25 सितंबर को पार्श्वनाथ महापूजन होगा।