उज्जैन। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में 9 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम होंग। अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेनजी का जयंती महोत्सव 25 सितंबर को सुबह 11 बजे अग्रवाल धर्मशाला गोला मंडी पर होगा। इसी दिन शतरंज प्रतियोगिता, केरम प्रतियोगिता, टेबल टेनिस प्रतियोगिता, तैराकी प्रतियोगिता, सरप्राइज गेम, मिलेट के व्यंजन बनाओ होंगे। 26 सितंबर को वंदे भारतम नृत्य उत्सव (दोपहर 3 बजे अग्रवाल भवन मोदी की गली), इसी स्थान पर रात् को नृत्य प्रतियोगिता, 27 सितंबर को चित्रकला प्रतियोगिता, अयोध्या में राम मंदिर, महिला सुरक्षा की जागरूकता जैसे विषय रहेंगे।

तात्कालिक लेखन, बंदरवार सजना, कुलदेवी महालक्ष्मी का चुनरी उत्सव, मेधावी छात्र छात्रओ का सम्मान समारोह, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, गणेश महापुराण कथा एवं गणेश जी का ब्यावला, महाराजा अग्रसेन वाहन रैली, निशुल्क नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद के ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण, गौ सेवा, मोपेड स्लो रेस, थेला दौड़, चेयर रेस, प्रश्न मंच, बेस्ट युवक-युवती, 56 भोग एवं महाप्रसादी श्री अग्रवाल पंचायत न्यास द्वारा, रंगोली प्रतियोगिता, लक्ष्मीजी के पगलिया बनाओ, होली उत्सव, डीजे पर गरबा नाइट, फैशन शो, गणेश चतुर्थी का सिंजारा सजाओ, मोबाइल पर फनी गॉसिप गेम, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, विराट अग्रसेन मेला, उज्जैन का गौरव सम्राट विक्रमादित्य पर नाटक की प्रस्तुति, नारायण सेवा, एक रुपया एक, सजाओ प्रतियोगिता, छाता सजाओ प्रतियोगिता, 2 अक्टूबर को भजन संध्या, 3 अक्टूबर को शहीद पार्क से प्रभात फेरी, सेवा भारती वनवासी कल्याण छात्रावास में कन्या भोज, जिला अस्पताल में भोजन वितरण, कलश स्थापना एवं ध्वज पूजा। शाम 5 बजे मुख्य चल समारोह अग्रवाल धर्मशाला गोला मंडी से नुकलकर शिप्रा तट स्थित शगुन शहनाई गार्डन जाएगा। समारोह में विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा मुख्य अतिथि होंगे। विशेष अतिथि समाजसेवी संतोष अग्रवाल रहेंगे।अध्यक्षता अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *