भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर की बैठक हुई
उज्जैन। सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से तनवीर अहमद, विवेक जोशी, सत्यनारायण खोईवाल एवं मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुर्तजा भाई बड़वाह वाला डॉ. निजाम हाशमी आदि मौजूद थे।कार्यकर्ताओं को कम से कम सौ और ज्यादा से ज्यादा 3सौ सदस्य बनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अ. जब्बार शेख पप्पू पठान, अमजद खान, फिरोज भाई, हयात शेख, मुस्तकीम शेख,वाजिद अली शाह, अ. वाहिद नागोरी. अम्मार भाई नसीरुद्दीन, मुजफ्फर खान, मुर्तुजा भाई कांच वाला, शेर भाई, सद्दाम भाई, समीर खान, मोहम्मद अली आदि मौजूद थे।