उज्जैन। दौलतगंज क्षेत्र के तेल व्यवसायी मानकलाल एंड कंपनी से अंकित चोपड़ा ने 12 लाख रुपए का सोयाबीन तेल उधार लिया। उधारी के रुपए चुकाने की बारी आई तो अंकित चोपड़ा ने मानकलाल एंड कंपनी के संचालक आशीष जैन हर्निया के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उधार के रुपए भी देने से इंकार कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आशीष ने थाना महाकाल में प्रकरण दर्ज कराया गया। महाकाल थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अंकित चोपड़ा और उसके पिता सहित अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।