उज्जैन। प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था ने द्वारा संस्कृति संचालनालय के सह आयोजन एवं संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित अ.भा संजा लोकोत्सव में गायन एवं नृत्य की प्रतियोगिता की। प्रभारी लोकेश सिंह तोमर ने बताया कि भारतीय लोक कलाओं और संस्कृति से नई पीढ़ी को रूबरू कराने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता की जाती है। गायन एवं नृत्य के माध्यम से देश के विभिन्न प्रांतो की संस्कृति एक मंच पर दिखाई दी।  प्रतियोगिता में निर्णायक कृष्णा वर्मा, प्रमोद मेहता, अर्चना तिवारी, सीमा शर्मा एवं तरुणा जोशी को आमंत्रित किया गया। इस प्रतियोगिता में उज्जैन, आगर-मालवा, धामनोद, इंदौर, नागदा के  लगभग 15 सौ स्कूली बच्चों एवं विभिन्न संगीत एवं नृत्य संस्थाओं के कलाकारों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना, उड़ीसा आदि राज्यों की संस्कृतियों को प्रस्तुत किया। परिणामों की घोषणा संजा लोकोत्सव के समापन अवसर 30 सितंबर सोमवार को कालिदास अकादमी के संकुल हाल में की जाएगी। डॉ. शिव चौरसिया, डॉ. पल्लवी किशन, कुमार किशन, रविंद्र देवलेकर, डॉ अनीता चौधरी, लोकेंद्र व्यास, डॉ. पुष्पा चौरसिया, शीला व्यास, लोकेश सिंह तोमर, स्वप्नील केलकर, शांतनु भागचंदानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *