उज्जैन। तेजा दशमी पर शहर के सौ साल से पुराने मंदिर विष्णुपूरा से जुलूस निकाला गया। जुलूस में कड़ाबीन थे। हाथी पर तेजाजी महाराज की प्रतिमा, ऊंट के साथ ही साथ बग्घियो में मंदिर के संस्थापक की बड़ी तस्वीर व प्रतीक चिह्न रखे हुए थे।जुलूस विष्णु पुरा, तीन बत्ती चौराहा, टावर चौक, सिंधी कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी होता हुआ पुनः मंदिर पहुंचा। मंदिर सौ साल से भी अधिक पुराना बताया जा रहा है। संस्थापक स्व. रामरतन खलीफा थे। पं. भवानी शंकर शास्त्री ने बताया कि मंदिर में निःसंतान महिलाओं की गोद भरी जाती है। मान्यता है कि यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी परेशानियों को लेकर मन्नत भी रखते हैं।