उज्जैन। माधव कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय ने शुरु किया। उक्त आयोजन एनसीसी., एनएसएस एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। संयोजक डॉ. संतोष शर्मा ने 14 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक की रूपरेखा प्रस्तुत की। सह-संयोजक डॉ. दिनेश जोशी ने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। मेजर डॉ. मोहन निमोले एवं कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। डॉ. नीरज सारवान एवं डॉ. ममता पंवार ने महाविद्यालय के समस्त विभागों को स्वच्छ रखने हेतु विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थियों से निवदेन किया। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया। आभार डॉ. मृदुलचंद्र शुक्ल ने माना। इस अवसर पर डॉ. बीएस अखंड, डॉ. केशव मणि शर्मा, समिति सदस्य डॉ. रफीक नागौरी, डॉ. सीमा बाला अवास्या, डॉ. निलिमा नागदेव, हवलदार गुरुप्रीत सिंह, महाविद्यालय स्टाफ व एनसीसी., एनएसएस सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।