उज्जैन। महाराष्ट्र समाज में गणेशोत्सव में शास्त्रीय व सुगम संगीत हो रहा है। प्रवक्ता संजय दिवटे के अनुसार मुख्य गायिका निष्ठा दुचक्के ने संगीत के विभन्न रागों के माध्यम से अबीर गुलाल, जय जय राम कृष्ण हारी, हे सूरानों चंद्रभागा इत्यादि मराठी नाट्य संगीत व भाव गीत आदि से श्रोताओं को बांधे रखा। अतिथि सुभाष साकोरिकर और मीना मोघे का स्वागत समाज कार्यकारिणी की और से संजय दिवटे, सुहास वैद्य, दिलीप जोशी, नीलेश नेमावरकर ने किया। कलाकारों का स्वागत तुषार मजूमदार, अमित सुपेकर, दीपक भागवत, जितेंद्र आप्टे ने किया। आभार संजय देवधर ने माना।