उज्जैन। वल्लभ वैष्णव मंडल, युवा मंडल एवं महिला मंडल के संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर के नेतृत्व में गणेश उत्सव में महाआरती की गई। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि मुख्य अतिथि रविंद्र मूले, बिहारीलाल राय, बसंत नागर, अमित घारिया ने महाआरती की। आरती में विशेष तौर पर राजेंद्र शाह, आनंद पुरोहित, जयेश श्रॉफ, विशाल नीमा, नितिन नीमा, हेमंत नागर, अमित नागर, राहुल नागर, रत्नेश नीमा, प्रमोद नीमा, आशीष दिसावल, वर्तिका नागर, नूपुर नीमा, दीपा नागर, पल्लवी नागर, चित्रा नीमा आदि थे।