उज्जैन। सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। केजरीवाल को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया जिससे पूरे देश मे आप कार्यकर्ताओं में जश्न है। उज्जैन में आप कार्यकर्ताओ ने टावर चौक पर जश्न मनाया। जश्न के दौरान महेश मनचंदिया, निवेदिता गंभीर, महेश तिवारी, अभिषेक शर्मा , नरेश गंगे,अनिल ठाकुर,शशि व्यास, नरेंद्र सोलंकी, हाजी मुश्ताक, अक्षय पाटीदार,अमित माथुर,विजय केलोदिया, दिलीप परिहार, दीपक बिजौरे सहित समस्त जिला कार्यकारिणी मौजूद रही।