उज्जैन। बुद्धिमत्ता का सही उपयोग मन को नियंत्रित करता है। कठिन परिस्थितियों में भी बुद्धिमानी का उपयोग कर जीत हासिल की जा सकती है। यह बात इस्कॉन उज्जैन के सह अध्यक्ष व्रजेंद्र कृष्ण प्रभुजी ने लगभग 350 छात्रों से अध्यात्मिक एवं जीवन उपयोगी विषयों पर चर्चा करते हुए कही। प्रभुजी ने कुछ रोचक और हास्यप्रद घटनाओं के माध्यम से छात्रों को जीवन में ज्ञान का महत्व समझाया। इस अवसर पर कुलगुरु शरतचंद्र वानखेड़े, विभिन्न विभागाध्यक्ष आरके सिंह, रूपल जैन तथा भूषण पाटिल भी उपस्थित थे।