उज्जैन। प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था व संस्कृति संचालनालय एवं संस्कृति विभाग नई दिल्ली के सहयोग से आठ दिवसीय अभा संजा लोकोत्सव 22 से 29 सितंबर तक होगा। 15 सितंबर को सुबह 10 बजे लोकगीत प्रतियोगिता एवं दिन में 12 बजे से लोक नृत्य प्रतियोगिता पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल कालिदास अकादमी में होगी। संस्था की मानसेवी निदेशक डॉ. पल्लवी किशन ने बताया कि अभा संजा लोकोत्सव में बड़े स्तर पर सामूहिक लोकगीत एवं लोक नृत्य की प्रतियोगिता होती है। इस वर्ष सामूहिक लोकगीत तीन आयु वर्गों में होंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। डॉ शिव चौरसिया, डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुमार किशन, डॉ. अनीता चौधरी, लोकेश सिंह तोमर, प्रवीण चतुर्वेदी, शीला व्यास, डॉ पुष्पा चौरसिया ने कला प्रेमियों से इस आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *