उज्जैन। उज्जैन जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बैरवा समाज से बनाने की मांग लगातार उठ रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी यदि नहीं सुनेंगे तो बैरवा समाज के 2 सौ से अधिक पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुकुल वासनिक से मिलने पहुंचेगा। अभा बैरवा महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक मेहरा ने बताया कि बैरवा समाज जिले में उज्जैन दक्षिण, उज्जैन उत्तर, घट्टिया विधानसभा, नागदा खाचरोद विधानसभा में बाहुसंख्या में है। फिर भी लोकसभा, विधानसभा एवं महापौर के टिकट में भी बैरवा समाज को नकारा जा रहा है। ऐसे में बैरवा महासभा के पदाधिकारी दिल्ली जाकर मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे व जिला अध्यक्ष बैरवा समाज का हो यह मांग करेंगे।