श्राद्ध पक्ष में गायत्री शक्तिपीठ पर कराया जाएगा सामूहिक श्राद्ध तर्पण पिण्डदान
उज्जैन। 16 दिन का श्राद्ध पक्ष निर्धारित किया है। इन दिनों अपने दिवंगत पितरों और अन्य परोपकारी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए विधि विधान से श्राद्ध तर्पण किया जाना चाहिए। गायत्री शक्तिपीठ अंकपात द्वार पर श्राद्ध पक्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सुबह 8 से 10 तक सामूहिक श्राद्ध तर्पण, पिंडदान कराया जाएगा। चौदस और अमावस्या को दो पारियों में सुबह 7ः30 बजे एवं 9ः30 बजे से श्राद्ध-तर्पण कराया जाएगा। श्रद्धालुओं से यही अनुरोध है कि वह समय के 15 मिनट पहले पहुंचे। पूजन सामग्री आदि की व्यवस्था गायत्री शक्तिपीठ पर रहेगी।