उज्जैन। नगर निगम के सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ सावधानियां रखने पर क्षमता वर्धन प्रशिक्षण, हितग्राही मूलक, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिए जाने की सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाया गया। जोन 1, 2 एवं 3 के सफाई मित्रों के शिविर में उपायुक्त योगेंद्र पटेल एवं प्रेमकुमार सुमन उपस्थित थे। शिविर में डॉक्टर्स की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, आयुष्मान कार्ड, बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में नगर निगम, उद्यम विभाग, जिला चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, एनयूएलएम सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं एसबीएम कंसलटेंट गरिमा गोस्वामी उपस्थित थे।