उज्जैन। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर अभियान में नगर निगम के सफाई मित्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला हुई। जिसमें नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन दिल्ली से आए उमेश बेस ने निगम के सफाई मित्रों, सेप्टिक टैंक, सीवर एवं नाला गैंग के कर्मचारियों को सावधानियां एवं सुरक्षा उपकरणों का प्रशिक्षण दिया। उक्त कार्यशाला में 80 से अधिक सफाई मित्र उपस्थित थे। कार्यशाला में उपायुक्त योगेंद्र पटेल, सहायक आयुक्त पूजा गोयल, पीएचई से सहायक यंत्री मनोज खरात, स्वच्छ भारत मिशन कंसलटेंट गरिमा गोस्वामी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।