उज्जैन। बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए उज्जैन का दल रवाना हो गया है। मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन व जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 13 से 15 सितंबर राज्य स्तरीय इक्विप्ड व क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर, सीनियर मास्टर्स होगी। उज्जैन जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष बलराम यादव व शोएब कुरैशी ने बताया गया कि सचिव कमल नंदवाना के नेतृत्व में 66 महिला एवं पुरुष सदस्य दल का चयन किया गया। खिलाड़ियों के मैनेजर अभिषेक सिंह राठौड़ हैं। पुरुष सब जूनियर टीम का कोच हर्षित जाट, जूनियर टीम का कोच सावन लोट, सीनियर टीम का कोच मयंक जोशी, मास्टर्स टीम का कोच मोहम्मद परवेज एवं महिला टीम का कोच किरण हरोड को बनाया गया। नरेंद्र मालवीय, आनंद सोलंकी, अनिल चावंड, अरविंद शुक्ला, अजय जाधव, राजेश भारती, परवेज मोहम्मद, उमेश पवार, सज्जाद हुसैन, लखन पोरवाल ,विकास जादौन आदि ने हर्ष व्यक्त किया गया और सभी खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट कहा गया।