ध्वज चल समारोह के संचालकों से महापौर ने की भेंट
उज्जैन: गुड़ी पड़वा, होली, रंग पंचमी के ध्वज चल समारोह के संचालकों से महापौर मुकेश टटवाल ने सौजन्य भेंट करते हुए चर्चा की। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, कैलाश प्रजापत, सुगन बाबूलाल बाघेला, पार्षद हेमंत गहलोत, पंकज चौधरी, आभा कुशवाह उपस्थित थे।