उज्जैन। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बयान दिया गया कि डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने से इंदौर उज्जैन संभाग के विकास के दरवाजे खुल सके हैं। डॉ यादव एक अच्छे बड़े विजन वाले नेता हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर के दौरान काफी काम किया है। ऐसे में अब उनका मुख्यमंत्री बनना पूरे मालवा अंचल के लिए एक बड़ी सौगात है। प्रकाश चंद्र सेठी के बाद पहली बार मालवा का नेता मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचा है। डॉ यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उज्जैन में बेहतर तरीके से विकास की दिशा में कामकाज शुरू हुआ है। शिप्रा को शुद्ध करना एक बड़ी चुनौती है। इंदौर से आने वाले सीवरेज के पानी को इस नदी में मिलने से रोकना एक बड़ा काम है। इस दिशा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान जमकर भ्रष्टाचार हो चुका है। अब मुझे उम्मीद है कि डॉ. यादव के कार्यकाल के दौरान सिंहस्थ के पहले न केवल शिप्रा शुद्ध हो जाएगी बल्कि बेहतर स्थिति में होगी।