उज्जैन । प्रेमछाया परिसर में परस्पर सहकारी बैंक, महाराणा प्रताप सहकारी साख संस्था तथा अभा क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 5 सितंबर को सुबह10 से दोपहर 1 बजे तक लगेगा। जिसमें नेत्र,नाक-कान-गला, दमा, चर्मरोग, स्त्रीरोग आदि का परीक्षण होगा। जरूरतमंदों को नि:शुल्क चश्में बांटे जाएंगे। ओम साई फरिश्ते फाउंडेशन शिविर लगा रहा है। बैंक अध्यक्ष-अनिलसिंह चंदेल, उपाध्यक्षद्वय-हरदयाल सिंह, एसएन शर्मा, डॉ.अजयशंकर जोशी, पुरुषोत्तम मिस्त्री, श्रीराम सांखला, दिनेशप्रतापसिंह बेस, मोतीलाल निर्मल, राजेश गुप्ता, राजा शास्त्री,आशिष उपाध्याय, निशा त्रिपाठी, गीता रामी, मुख्य महाप्रबंधक एसएन सोमानी एवं महाराणा प्रताप सहकारी साख संस्था के अध्यक्ष-सुरेशसिंह कुशवाह, क्षत्रिय महासभा के शहरअध्यक्ष-अभिषेकसिंह बैस, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजावत एवं अनिलसिंह राजपूत, मलखानसिंह दीक्षित, मनोजसिंह तंवर आदि ने लाभ लेने का आह्वान किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *