उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में जनमुदाय उमड़ा। केंद्र और राज्य सरकार के प्रमुख मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।

अंतिम यात्रा गीता कॉलोनी से सांकलिया सुल्तान मंदिर, खजूर वाली मस्जिद, बुधवारिया, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, बड़ापुल, कार्तिक मेला ग्राउंड से भूखी माता पहुंची, जहां अन्तिम क्रिया हुई। 

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. पूनमचन्द यादव ने कर्मप्रधान बनकर जीवन की सार्थकता सिद्ध की है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी श्रद्धांजली दी। नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, महिदपूर विधायकदिनेश जैन बोस, राजाराम यादव, आशीष चौहान ने भी श्रद्धांजली दी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं जगदीश देवड़ा, मंत्री एंदल सिंह कंसाना, मंत्री चैतंय कश्यप, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,  मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंत्री करण सिंह वर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री गौतम टेटवाल आदि ने भी श्रद्धांजली दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *