उज्जैन। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 136वीं जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह होगा। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल और संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष रेहान शफ़क़, इकबाल हुसैन, डॉ. आसिफ नागोरी, असलम लाला, नासिर मंसूरी, असलम खान दस्तक, जाहिद नूर अतिथि होंगे। अध्यक्षता फहीम सिकंदर करेंगे। जानकारी प्रवक्ता डॉ. शकील अंसारी एवं दीपक पांडे ने दी।