उज्जैन। मेवाडा भांबी समाज जन कल्याण सेवा समिति बाबा रामदेवजी का जन्मोत्सव मनाएगी। 5 सितंबर गुरुवार को दोपहर 3 बजे बाबा रामदेव मंदिर, कतिया बाखल, महाकाल मैदान से ध्वज पूजन कर चल समारोह निकाला जाएगा। अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा ने बताया कि चल समारोह पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर, छत्री चौक होते हुए पुनः बाबा रामदेवजी मंदिर पहुंचकर महाआरती में बदल जाएगा। शाम 6 बजे भंडारा होगा। मेवाड़ा ने बताया कि भंडारा गौड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला बक्षी बाजार हरसिध्दि रोड़ आंग्रे का बाड़ा पर किया जाएगा।13 सितंबर शुक्रवार को तेजा दशमी पर महा आरती पूजन दोपहर 12 से होगा। वहीं महाआरती शाम 6 बजे की जाएगी।